Punjab: भगवंत मान को विमान से उतारे जाने की खबरों पर विपक्ष ने मारा तंज, कहा- बेहद शर्मनाक

Punjab: भगवंत मान को विमान से उतारे जाने की खबरों पर विपक्ष ने मारा तंज, कहा- बेहद शर्मनाक

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा की फ्लाइट से हटाए जाने की ख़बरों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला किया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री ने 'पंजाबियों' को शर्मसार किया है. वहीं मुख्यमंत्री के कार्यालय का कहना है कि, अस्वस्थ होने के वजह से उन्होंने दिल्ली (Delhi) लौटने में देरी की. आम आदमी पार्टी ने विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने को लेकर पलटवार भी किया है.

आपको बता दें कि, मिली जानकारी अनुसार जर्मनी गये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट से उतार दिया गया था, क्योंकि वे नशे में धुत थे. उनकी स्थिति ऐसी थी कि, वे अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में उन्हें यात्रा करने की इजाज़त नहीं दी गई. इस मामले में दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने ट्वीट करते हुये कहा कि, बेहद शर्मनाक. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नशे में धुत होने के कारण विमान से उतारा गया.

मोहम्मद आमिर