Reliance: WhatsApp से मंगवा सकते है घर का राशन, लांच हुई JIO Mart सर्विस

बीते सोमवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) की AGM मीट रखी गयी थी.जिसमे रिलायंस (Reliance) ने कई सारे नए फीचर्स लांच किये. जिसमे 5G सर्विस भी शामिल थी. साथ ही रिलायंस (Reliance) ने इवेंट के दौरान मेटा (Meta) के साथ मिलकर एक नये फीचर की भी घोषणा की है. इस फीचर के बारे में बताया गया कि अब व्हाट्सप्प (WhatsApp) ऐप पर भी जिओ मार्ट (JioMart) से शॉपिंग किया जा सकेगा. जियो (Jio) ने आगे बताया कि व्हाट्सप्प (Whatsapp) के ज़रिये अब यूजर्स जिओ मार्ट (JioMart) पर आसानी से शॉपिंग भी कर सकेंगे.
कैसे करें WhatsApp पर खरीदारी
व्हाट्सप्प (WhatsApp) और जिओ मार्ट (JioMart) यूजर्स को काफी ज़्यादा सहूलियत महसूस होने वाली है, और लोग घर बैठे ही अपने घर का राशन व अन्य घरेलु वस्तुएं मंगवा सकते है. दरअसल इस नये फीचर से यूजर्स को व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर ही जिओ मार्ट (JioMart) की पूरी शॉपिंग लिस्ट दिखाई देगी, और यूजर्स बिना ऐप (App) से बाहर निकले ही अपने शॉपिंग कार्ट (Shopping Cart) में अपना पसंदीदा आइटम जोड़ सकेंगे और आसानी से खरीद सकेंगे.
मुकेश अम्बानी क्या बोले?
दुनिया के जाने माने अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व डायरेक्टर मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) ने इस इवेंट के दौरान बताया कि- "हमारी सोच भारत (India) को दुनिया के लीडिंग डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाने की है. साल 2020 में जब जिओ (Jio) और मेटा (Meta) के बीच पार्टनरशिप की घोषणा हुई थी, तब मार्क (Mark) और मैंने अधिक लोगों और बिजनेस को ऑनलाइन लाने और ट्रू इनोवेटिव सोल्यूशंस बनाने की सोच को शेयर किया था. मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) ने आगे बताया कि व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर जिओ मार्ट (JioMart) के साथ पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस भी इस इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस का एक उदाहरण है. व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर जिओ मार्ट (JioMart) को जोड़ देने से अब लाखों भारतीयों का ऑनलाइन (Online) खरीददारी का एक्सपीरियंस पहले से सरल और सुविधाजनक हो जाएगा".
मार्क ज़ुकरबर्ग ने दी प्रतिक्रिया
मेटा (Meta) के फाउंडर और सीईओ (CEO) मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने फेसबुक (Facebook) पोस्ट के ज़रिये कहा कि - "भारत में जिओ मार्ट (Jio Mart) के साथ अपनी पार्टनरशिप को लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित हैं. यह व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरिएंस है. यूजर्स अब जिओ मार्ट (JioMart) से सीधे चैट (Chat) में किराने का सामान खरीद सकेंगे".
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी