Mizoram: मुख्यमंत्री की बेटी ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़, पिता ने मांगी माफी

Mizoram: मुख्यमंत्री की बेटी ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़, पिता ने मांगी माफी

मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (CM Zoramthanga) की बेटी का डॉक्टर के साथ मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने खुद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राजधानी आइजोल में एक क्लिनिक के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छंगटे को बिना अपॉइंटमेंट देखने से मना कर दिया था. डॉक्टर ने परामर्श के लिए क्लिनिक आने से पहले मिलने का समय लेने को कहा था, जिसके बाद यह घटना हुई. 

वायरल हुये वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि, मुख्यमंत्री की बेटी डॉक्टर के पास जाते ही उनके चेहरे पर थप्पड़ मारने लगती हैं, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं.

आपको बता दें वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई, साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA)) की मिजोरम इकाई ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. वहीं डॉक्टरों ने काम करने के समय काला बिल्ला पहने रखा.

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में अपलोड किए गए हाथ से लिखे नोट में कहा कि, वह आइजोल स्थित त्वचा विशेषज्ञ के साथ अपनी बेटी के दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं, वह किसी भी तरह से उसके आचरण को सही नहीं ठहराएंगे.

मोहम्मद आमिर