Fatehpur: पति से बना हैवान: कुल्हाड़ी से लगातार वार करके पत्नी को उतारा मौत के घाट, पूरा गांव सदमे में
फतेहपुर (Fatehpur) में छह बच्चों के पिता ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है, पति ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) (Axe) से पत्नी के सिर पर एक के बाद एक कई वार करते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया, चीख पुकार सुनकर घर के बाकी लोग भी जाग गए।
सदर (Sadar) कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा (Chauferwa) गांव के रहने वाले राम विशाल रैदास (Ram Vishal Raidas) पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था, आपको बता दें कि रात को भी दंपत्ति में किसी बात को लेकर आपस में जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने अपना आप खो दिया और गुस्से में इधर उधर भागने लगा बाद में मौका मिलते ही पत्नी जमुना देवी (Jamuna Devi) के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार करते हुए मौत की नींद सुला दिया, इस वारदात से पूरा गाँव सदमे में है वही माँ की चींख पुकार सुनकर बच्चे भी जाग गए, और आसपास के लोग घर पर इकट्ठा हो गए, जानकारी के लिए बता दें कि दंपत्ति के कुल छह बच्चे है जिसमें तीन बेटी और तीन बेटे है, इसके बावजूद भी राम विशाल (Ram Vishal) पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था, वहीं पुलिस (Police) ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जतिन द्धिवेदी
इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
Sandhya Halchal News