मायावती पर अखिलेश यादव का हमला

जुल्म करने वालों की ही आभारी" — अखिलेश ने मायावती को दिया करारा जवाब

  • समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के तेवरों पर पलटवार करते हुए बीजेपी और बीएसपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है — और जिन लोगों ने जुल्म किए, वही आज आभारी ठहराए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि सपा की राजनीति हमेशा दबे-कुचले, दलितों, शोषितों और वंचितों के हकों के लिए रही है और इनकी सामाजिक-राजनीतिक उन्नति के लिए काम किया गया है।
  • अखिलेश ने मायावती के स्मारक रखरखाव के आरोप पर कहा कि अगर उन्होंने प्रतिमाएँ लगवाई हैं तो हमने भी बहुत सी प्रतिमाएँ स्थापित की हैं। समाजवादी सरकार ने स्मारकों के रखरखाव के निर्देश LDA को दिए थे, और उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि रखरखाव और फंडिंग के मुद्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेंटेनेंस की लंबी-लिस्ट गिनवा सकते हैं — और जो BJP वाले हैं, उन्हें उन कामों के नाम तक पता नहीं होंगे।
  • कांशीराम की प्रतिमा को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि PDA सरकार बनने पर वह रिवर फ्रंट पर कांशीराम की प्रतिमा स्थापित कराएँगे। बरेली हिंसा के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि वहां जो कुछ हुआ, वह राजनीतिक फ़ायदा उठाने के लिए किया गया और सरकार ही लोगों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जुल्म किए, वही आज आभारी माने जा रहे हैं — और वह बुलडोज़र-संस्कृति के खिलाफ हैं।