Kanpur: कंपनी बाग़ में विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन, उपभोक्तओं की समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण
कानपुर (Kanpur) में विद्युत समाधान सप्ताह (Electrical Solutions Week) के अंतर्गत सोमवार को कंपनी बाग़ स्थित केस्को सबस्टेशन (Kesco Substation Company Bagh) में बिजली (Electricity) सम्बंधी समस्याओं के लिए कैम्प (Camp) लगाया गया. इस दौरान कई उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ.
आपको बताते चलें कि, 12 से 19 सितंबर तक केस्को द्वारा विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में कम्पनी बाग़ केस्को सबस्टेशन में एसडीओ दीप सचान (SDO Deep Sachan) के नेतृत्व में समाधान कैम्प लगा, जिसमे सुबह से ही उपभोक्ताओं द्वारा केस्को के अधिकारियों को कई समस्याओं से अवगत कराया गया.
जहाँ कुछ उपभोक्ताओं की समस्या का मौके पर निस्तारण हुआ और कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए गये. इस मौके पर एसडीओ दीप सचान ने बताया कि, इस कैम्प में उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को हल किया जा रहा हैं. जिसमें बिजली बिल, मीटर समेत कई समस्याओं का हल तुंरत किया गया. इस दौरान बिजली बिल का पार्ट पेमेंट और मीटर से संबंधित समस्याए मुख्य रही. उन्होंने कहा कि, अधिकतर समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया है.
आशीष मिश्रा
Sandhya Halchal News