Mumbai: दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी रंगदारी के आरोप में गिरफ़्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

Mumbai: दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी रंगदारी के आरोप में गिरफ़्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बीते सोमवार को व्यवसायी रियाज़ भाटी को रंगदारी के मामले में गिरफ़्तार कर लिया हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का करीबी सहयोगी रियाज भाटी (Riyaz Bhati) वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज रंगदारी के मामले में वांछित था.

अधिकारियों के मुताबिक, वर्सोवा (Versova) के एक व्यापारी को धमकाने के साथ ही उससे 30 लाख की एक कार और 7.5 लाख की नकदी की मांग की गई. अधिकारियों का कहना है कि, पूरे मामले में दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील (Chhota Shakeel) और शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है.

आपको बता दें कि, मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से गिरफ़्तार किया है. रियाज़ भाटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं इससे पहले रियाज़ भाटी को रंगदारी, जमीन हड़पने और फायरिंग समेत कई अन्य मामलों में भी गिरफ़्तार किया जा चुका है. अधिकारियों का कहना हैं कि, उसने 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट का प्रयोग कर देश से भागने की भी कोशिश की थी.

मोहम्मद आमिर