कोर्ट ने कालीचरण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा: महात्मा गांधी के खिलाफ की थी 'आपत्तिजनक' टिप्पणी
शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे स्तिथ अदालत ने महात्मा गांधी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने के मामले में आरोपी हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठाणे जिले की नौपाडा पुलिस थाने की पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार किया। जहां वह इसी तरह के मामले के दौरान जेल में बंद थे।
बुधवार शाम को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया और शुक्रवार सुबह अदालत के सामने पेश किया गया।
कालीचरण को ठाणे के जेएमएफसी एसवी मेटिल पाटिल ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत परिसर में उनकी पेशी के वक्त पुलिसबल की भारी तैनाती की गई।
कथित विवादित टिप्पणी को लेकर नौपाडा पुलिस थाने ने कालीचरण के खिलाफ प्राथमिकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र अवहाद की शिकायत के आधार पर दर्ज की है।
26 दिसंबर 2021 को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा 12 जनवरी को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस ने भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News