Pilibhit: गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई लड़की ने तोड़ा दम,12 दिनों तक लड़ती रही जिंदगी की जंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) ज़िले में 2 लोगों द्वारा कथित रूप से गैंग रेप करने के बाद आग लगा देने से बुरी तरह ज़ख्मी हुई लड़की की आज मौत हो गई. यह वारदात 7 सितंबर को हुई थी, इस मामले में एफआईआर (FIR ) 10 सितंबर को दर्ज की गई थी. 12 दिनों से जिंदगी के लिये जंग लड़ रही पीड़ित लड़की की मौत हो गई हैं. वहीं पुलिस (Police) ने मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीलीभीत पुलिस के अनुसार लखनऊ (Lucknow) के एक अस्पताल में लड़की की आज मौत हो गई हैं. अंतिम संस्कार के लिये उसके शव को पीलीभीत ले जाया गया है.
आपको बता दें कि, आरोपियों ने कथित रूप से लड़की के साथ बलात्कार किया और उसके बाद उस पर डीजल डालकर आग लगा दी थी. पीड़ित लड़की को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका 12 दिन तक इलाज चला, लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गई. पीड़ित लड़की का शव पोस्ट मार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया. पीलीभीत पुलिस के अनुसार थाना माधोटांडा क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर उसकी लड़की के साथ बलात्कार कर तेल छिड़ककर जलाने की घटना के संबंध में थाना माधोटांडा में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. मामले में कानूनी कार्यवाही जारी हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News