KERALA: छात्र-छात्राओं ने अनोखे अंदाज़ में किया विरोध प्रदर्शन, अपनाया ' सिट ऑन लैप' का तरीका

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) बस स्टैंड पर एक साथ छात्रों (Students) (लड़के-लड़कियों) के बैठने का विरोध क्या किया गया. सोशल मीडिया (Social MIdea) पर एक अलग ही फोटो (Photo) नजर आ गई. बता दे कि, स्थानीय लोगों ने लड़के-लड़कियों के बस के वेटिंग स्टैंड पर एक साथ बैठने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद इससे चिढ़े छात्र-छात्राओं की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल (Viral) होने लगी। इन तस्वीरों में लड़कियां-लड़कों की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. नगर निगम (Municipal Corporation) के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह श्रीकार्यम (Srikaryam) में सीईटी (CET) के सामने विवादास्पद बस वेटिंग स्टैंड (Controversial Bus Wating Stand) को तोड़ दिया है।
बस स्टैंड के तोड़े जाने पर मेयर आर्य राजेंद्रन (Mayor Arya Rajendran) ने कहा कि, उसी जहर पर एक नया जेंडर न्यूट्रल बस वेटिंग सेंटर (Gender Neutral Bus Waiting Center) बनाया जाएगा। मेयर ने कहा कि, सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए स्टैंड को तोड़ दिया गया। क्योंकि नगर निगम के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका थी, क्योंकि क्षेत्रीय लोग इस स्टैंड में बैठने वाले छात्रों के खिलाफ थे. बीती 2 जुलाई को छात्रों के द्वारा इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था.
आपको बता दे कि, मेयर ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आश्वासन दिया था कि, उनके लिए एक नया बस शेल्टर बनाया जाएगा। बस स्टैंड पर छात्र-छात्राएं साथ न बैठ सकें, इसके लिए निवासियों ने प्रतीक्षालय में स्टील की लंबी बेंच को तीन हिस्सों में काट कर बाट दिया था, ताकि प्रत्येक सीट पर केवल एक व्यक्ति ही बैठ सके। छात्रों कहना है कि जब भी हम छात्र (लड़के-लड़कियां) एक साथ बैठते हैं तो हमको विरोध का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि स्थानीय लोगों के द्वारा भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने बिना सामाजिक लज़्ज़ा के अनोखा विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
मोहम्मद अनवार खान