Hardoi: सरोवर की जमीन पर भू-माफियाओ का कब्ज़ा, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र

Hardoi: सरोवर की जमीन पर भू-माफियाओ का कब्ज़ा, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र

कोथावां/हरदोई (Hardoi) ब्लाक की पंचायत काकूपुर (Kakupur) के मजरा भटपुरवा (Bhatpurwa) में शासन द्वारा स्वीकृत अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) तालाब का निर्माण ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराया जा रहा है। भटपुरवा (Bhatpurwa) निवासी अखिलेश्वर शर्मा (Akhilesh Sharma) पुत्र रामाधार शर्मा (Ramadhar Sharma) व सुमलेश शर्मा (Sumlesh Sharma) द्वारा बताया कि अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) तालाब क्षेत्रीय लेखपाल नैमिश पांडे (Naimish Pandey) द्वारा भूमि (Land) पैमाइश कर निशानदेही की गई थी।

जबकि तालाब के चारों ओर पटरी बनाकर छायादार पेड़ लगाकर सरोवर का सौंदर्यीकरण होना चाहिए। लेकिन भू-माफियाओ (Land Mafiya) के द्वारा जबरन भूमि पर कब्ज़ा करने से ग्रामीणों में गुस्सा है, जिसके चलते ग्रामीणों ने दबंग भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने एवं अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध 115सी की कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। इस अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) तालाब की कुछ भूमि अब भी अनाधिकृत रूप से कब्जा है। जिसके कारण उक्त तालाब का निर्माण पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। तालाब का निर्माण पूरा ना होने एवं तालाब की भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा होने से ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।

इस संबंध में प्रधान रामप्रताप (Ram Pratap) को फोन मिलाया गया तो, उन्होंने फोन उठा कर जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल नैमिष पांडे (Naimish Pandey) ने फोन वार्ता के दौरान बताया कि अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) व भूमिधरी लोगों की दो बार पैमाइश की जा चुकी है। तालाब के उत्तर दिशा में सीमेंटेड पोल लगवाने का कार्य ग्राम प्रधान सचिव की जिम्मेदारी है। निशानदेही कराने का मेरा काम था। जो मेरे द्वारा किया जा चुका है।

भटपुरवा (Bhatpurwa) निवासी सुमलेश शर्मा (Sumlesh Sharma), शंभूदयाल (Shambhudayal), राकेश कुमार (Rakesh Kumar), सुशील (Sushil) , उमेश (Umesh), अनंतराम (Anantram), रामबाबू (Rambabu), रमेश (Ramesh), रूबी (Ruby), विजय कुमार (Vijay Kumar), रामकृष्ण (Ramkrishn), राजकुमारी (Rajkumari), अखिलेश (Akhilesh), शिवपाल (Shivpal) आदि ग्रामीणों ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) तालाब की चिन्हित भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा हटवाते हुए अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) का निर्माण पूर्ण कराने व उसके चारों ओर पटरी बनवाकर छायादार वृक्ष लगाए जाने औऱ उत्तर दिशा की ओर सीमेंटेड पोल को लगाकर कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग की है। वही जन चर्चा में लोगो ने बताया की वर्तमान प्रधान कब्जा करने वाले पक्ष से डरते है, जिसके चलते सौंदर्यीकरण कराए जा रहे तालाब के उत्तर की ओर सीमेंट का पोल नहीं लग पा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक अमृत सरोवर के तहत उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण पूरी तरह संपन हो पाएगा अथवा नहीं।

अखिलेश बाथम