Dehli: तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की आपस में हुई लड़ाई, एक की मौत
दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Prison) में बंद कैदियों की आपस में लड़ाई हो गई, जिसमें 20 साल के एक कैदी की मौत हो गई.
कैदियों की लड़ाई का यह मामला जेल में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया. झगड़ा दो कैदियों के बीच हुआ था, मारपीट के दौरान एक कैदी की मौत हो गई.
तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार 22 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे तिहाड़ की जेल नम्बर 5 में 2 कैदी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों एक दूसरे को मारने लगे. मारपीट के दौरान 20 साल का समीर खान नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट लग गई. समीर लूट के एक मामले में जेल में बंद था.
आपको बता दें जिसके बाद समीर खान को दूसरे कैदियों की मदद से जेल के अस्पताल ले जाया गया.
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News