Ayodhya: बन गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर, रोज सुबह-शाम हो रही बाबा की आरती

Ayodhya: बन गया  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर, रोज सुबह-शाम हो रही बाबा की आरती

अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि से करीबन 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे (Prayagraj Highway) पर भरत कुंड (Bharat Kund) के पास बना सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का मंदिर बनाया गया है। जिसमे पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है. सुबह शाम यहां आरती हो रही है और प्रसाद भी चढ़ाया जा रहा है.

आपको बता दे कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या गोरखपुर हाईवे (Ayodhya Gorakhpur Highway) पर बनाया गया है. खास बात यह है कि, यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है, जहां कभी भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के वनवास जाने पर उनके भाई अनुज भरत (Anuj Bharat) ने खड़ाऊं रखी थी. इस स्थान का बहुत महत्व है. सीएम योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक ने बनवाया है. जिसकी चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं. और आसपास के इलाकों से लोग इस मंदिर देखने आ रहे हैं.

मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य (Prabhakar Maurya) ने कहा कि, जिन्हो ने राम का मंदिर बनवाया है, हमने उनका मंदिर बनवाया है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बहुत प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं. उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान प्राप्त कर लिया है. इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने का विचार आया।


मोहम्मद अनवार खान