सिपाही ने की बच्चे के अपहरण की कोशिश: घटना का वीडियो हुआ वायरल
शाहजहांपुर जिले में तैनात सिपाही को एक बच्चे के अपहरण की कोशिश के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
गुरुवार को थाना सदर बाजार के मोहल्ला जलाल नगर निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनके चार वर्ष का बेटा तीन जनवरी को घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह से गुजर रहे सिपाही मुकेश कुमार ने बच्चे के अपहरण की कोशिश की, पर स्थानीय लोगो ने सिपाही से बच्चे को छीन लिया।
बताया जा रहा है ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके बाद सदर बाजार थाने में सिपाही के खिलाफ शिकायत की गई।
इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे सिपाही बच्चे का अपहरण करते नज़र आ रहा है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल हुआ और सिपाही मुकेश कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
जांच का मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रवण कुमार को सौंपी गई है। श्रवण कुमार ने बताया कि सिपाही ने अपहरण नहीं किया लेकिन उस समय वह शराब के नशे में था और चिकित्सकीय परीक्षण में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है।
लेकिन बच्चे के पिता जावेद ने कहा कि वह पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। वह सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले के जांच की मांग कर रहे हैं।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News