Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स पर इंडिया कैपिटल्स की रोमांचक जीत, प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंची इंडिया कैपिटल्स
कल लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन का चौथा मुकाबला इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच हुआ था। जिसे इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों के बड़े अंतर से जीता। आपको बता दें, भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस (Toss) जीतकर इंडिया कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने 19.2 ओवर में 120 रन बनाए। आपको बता दें, इंडिया कैपिटल्स 2 अंक और 1.666 के नेट रन रेट (Net Run Rate) के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और भीलवाड़ा किंग्स तीसरे पायदान पर हैं। वहीं पॉइंट्स टेबल (Points Table) की टॉपर टीम गुजरात जायंट्स है जों अभी तक एक भी मैच नहीं हारी।
बुधवार को खेले गये इस मैच में भिलवाड़ा किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे बेस्ट ने गौतम गंभीर (12) का विकेट लेकर सही साबित किया। वहीं सोलोमन मियर (Solomon Meier) और सिकंदर मसकदजा (Sikandar Maskadza) ने दूसरे विकेट के लिये 99 रनों की साझेदारी की। मियर ने 38 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली, वहीं मसकदजा ने 30 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेल। टीम इंडिया कैपिटल के दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने नाबाद 20 और एश्ले नर्स (Ashley Nurse) की 10 रन की पारी खेली।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News