Twin Tower Demolition: नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, दोपहर 2.30 बजे धराशाई किया जाएगा ट्विन टावर
नोएडा (Noida) में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर (Twin Tower) को आज गिरा दिया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे विस्फोट करके एक झटके में ध्वस्त किया जायेगा. विस्फोटकों और संबंधित व्यवस्थाओं का शनिवार को अंतिम निरीक्षण किया गया.
शनिवार को अधिकारियों ने बताया हैं कि, विस्फोटक लगाने और उन्हें जोड़ने का सारा काम पहले ही पूरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि, केवल ट्विन टावरों को आपस में जोड़ने और संरचनाओं से एक्सप्लोडर (विस्फोट करने वाले यंत्र) तक 100 मीटर लंबी केबल तार बिछाने का काम बचा है.
आपको बात दें कि, ट्विन टावर को गिराने के लिए 37,00 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का प्रयोग किया जाएगा. उच्चतम न्यायालय ने एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी परिसर के बीच इस निर्माण को नियमों का उल्लंघन बताया था, जिसके बाद इन्हें गिराने का काम किया जा रहा है.
ट्विन टावर की दो सबसे नजदीकी सोसायटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के 5,000 से अधिक लोगों और उनके करीब 200 पालतू जानवरों को रविवार सुबह सात बजे तक वहां से निकाल लिया गया और साथ ही लगभग तीन हजार वाहन को भी हटा दिया गया हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News