Amit Shah: PFI पर NIA की छापेमारी को लेकर गृह मंत्री ने NSA के साथ की हाई लेवल मीटिंग
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. NIA की अगुवाई में कई एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को सुबह 11 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
NIA ने गुरुवार सुबह कई राज्यों में PFI से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की. PFI के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), केरल (Kerala), तेलंगाना ( Telangana), कर्नाटक (Karnataka) और तमिलनाडु Tamil Nadu() सहित अन्य राज्यों में छापे मारे गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार देशव्यापी छापेमारी में PFI के 100 से अधिक शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों (Officers) को गिरफ्तार किया गया है. NIA , प्रवर्तन निदेशालय (ID) और राज्य पुलिस (State Police) ने एक समन्वित कदम में छापे मारे.
आपको बता दे कि, इससे पहले 18 सितंबर को NIA ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में PFI के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने यह कार्रवाई आंध्र प्रदेशते और तेलंगाना में की थी. PFI पर कानपुर हिंसा (Kanpur Violence), आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के कई आरोप लगते रहते हैं. दिल्ली (Delhi) में CAA आंदोलन से लेकर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), शामली और मध्य प्रदेश के खरगौन में हुई सांप्रदायिक हिंसा में PFI से तालुकात जुड़े होने का दावा किया जा रहा है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News