सीतापुर में संदिग्ध बुखार ने दी दस्तक: अब तक 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में
बारिश के मौसम में साफ सफाई व दवा का छिड़काव ना होने के कारण अब गांवो में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है.
जिसके चलते उत्तर प्रदेश (UP) के सीतापुर (Sitapur) में गोंदलामऊ ब्लॉक के चेरेताली गांव में कई बच्चे संदिग्ध बुखार (Suspected Fever) की चपेट में आ गए हैं.
जिसमें से करीब 25 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया है.
वही संदिग्ध बुखार की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और कई टीमें गांव पहुंच गई.
जहां पर उनके द्वारा कई बच्चों की ब्लड सैंपलिंग कराई गई और दवाओं का वितरण किया गया है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 25 बच्चे संक्रमण से जूझ रहे हैं.
जिसमें अभय, ज्योति, दुर्गेश, खुशी, दिव्या, अंजू, मदन, शिवा, अंशिका आदि शामिल है.
ग्रामीणों का कहना है कि संक्रमण की वजह से बच्चो को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं.
गांव के अंदर ना ही अभी तक दवा का छिड़काव कराया गया है.
आपको बता दें की गोंदलामऊ ब्लॉक का चेरेताली गांव गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है.
जहां बारिश के मौसम में संक्रमण ने तेजी से पांव पसार दिए हैं. ग्रामीणों के अनुसार करीब 3 वर्ष पहले इसी गांव में संक्रमण फैलने की वजह से कई मौतें भी हो चुकी है.
फिलहाल ग्रामीणों ने गांव में छिड़काव कराए जाने की मांग की है.
रिपोर्टर:- समी अहमद
Sandhya Halchal News