Sitapur: बेरहम टीचर ने की बच्चो की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Sitapur: बेरहम टीचर ने की बच्चो की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) जिले में बेरहम टीचर (Merciless Teacher) बच्चों की पिटाई करता दिखाई दे रहा है इस बेरहम टीचर में छात्र और छात्रा (Students) की जमकर पिटाई की। स्कूल (School) ना आने की धमकी (Threat) दे रहे टीचर ने बच्चों को जमकर पीटा। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है। बच्चों की पिटाई का विरोध करने के लिए जब अभिभावक (Guardian) स्कूल पहुंचे। तो यह बेरहम टीचर ने दबंगई (Domineering) दिखाते हुए अभिभावकों को धमकायावीडियो (Video) में टीचर ऐसे दिखाई दे रहा है कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। यह पूरा मामला कसमंडा (Kasmanda) ब्लॉक प्राइमरी विद्यालय (Primary Schoolसारोला कला का है।

सामी अहमद