जबलपुर का RTO निकला धनकुबेर, आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति: अधिकारियों के उड़े होश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के आरटीओ (RTO) संतोष पाल (Santosh Pal) के घर से आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के छापे में आय से 650 गुना ज़्यादा सम्पत्ति पायी गयी। आरटीओ (RTO) के आवास पर 16 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। साथ ही EOW के अधिकारी भी जब आरटीओ के घर पहुंचे तो वहां की शानो-शौकत देखकर उनके होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, EOW को जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति की कई शिकायतें मिली थी। इसकी जांच स्वर्णजीत सिंह धामी (Swarnjeet Singh Dhami) के नेतृत्व में की गई है। जांच में पाया गया कि संतोष पाल (Santosh Pal) और आरटीओ में ही क्लर्क (Clerk) उनकी पत्नी रेखा पाल (Rekha Pal) की वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके खर्च और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है। जिसका मतलब है की उन्होंने अपने सेवा काल में जितना पैसा कमाया, उससे उनकी संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है। बताया जाता है कि वह 300 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।
जानकारी के अनुसार, संतोष पॉल लगभग 4 वर्षो से जबलपुर में कार्यरत थे। और इनके कई रिश्तेदार भी आरटीओ के विभिन्न कामों में ठेका और पार्टनरशिप में शामिल हैं। बता दे कि बीते कुछ सालों में संतोष पॉल के खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र, ऑटो चालक को गांजा बेचने के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देना, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, परमिट सहित वीआईपी नंबर्स की मनमानी फीस वसूलना और कमीशन लेने जैसे आरोप भी शामिल है।
जांच के दौरान जबलपुर और सागर की संयुक्त टीमों ने संतोष पाल के जबलपुर में शताब्दीपुरम स्थित निवास, फार्म हाउस, स्कीम नंबर 41 के प्लॉट की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की सम्पत्तियों में जबलपुर में 6 आवासीय निवास, एक फार्म हाउस, आई20 कार, स्कार्पियो और दो बाइक शामिल है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News