Weather: गर्मी से मिली लोगों को राहत, आने वाले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में पिछले कुछ दिनों से भीषड़ गर्मी के चलते कई दिनों बाद बुधवार सुबह बादलों की आवाजाही शुरू हुई जिसके बाद मौसम में एकदम से बदलाव देखने को मिला। मौसम के करवट बदलने की वजह से शहर में झमाझम बारिश हुई कुछ दिनों से शहर में गर्मी से लोगों की हालत तल्ख़ थी, जिससे लोगों ने राहत पायी. दिनभर बारिश का सिलसिला और बादलों की आवाजाही लगी रही 24 घंटे के भीतर 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. सितम्बर के महीने में जुलाई जैसी बारिश का अहसास देखने को मिला। बारिश के चलते शहर के अंदर तापमान में भी 8 डिग्री की भारी गिरावट आयी मंगलवार से बुधवार के बीच दिन ही का तापमान 30.5 डिग्री से घट कर बुधवार को 26.4 डिग्री हो गया.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News