भाजपा दफ्तर में बिक रहा 20 रु. में झंडा और 10 रु. का डंडा: हर घर तिरंगा अभियान

भाजपा दफ्तर में बिक रहा 20 रु. में झंडा और 10 रु. का डंडा: हर घर तिरंगा अभियान

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी (BJP) के दफ्तर में तिरंगा बिक रहा है.

साथ ही सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वो अपने पैसों से तिरंगा खरीद कर उसकी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें. 

पार्टी दफ्तर में बिक रहे तिरंगे की कीमत 20 और उसके डंडे की कीमत 10 रुपये है.

इस पर पार्टी का कहना है कि कई परिवार ऐसे हैं जो पहली बार घर में झंडा लगाएंगे. ऐसे में कम कीमत में तिरंगा उपलब्ध करा कर वो उनकी मदद कर रहे हैं. 

आपको बता दें हर घर तिरंगा अभियान के तहत राज्य में हर सरकारी कर्मचारी को तिरंगा खरीद कर घर में लगाना है.

साथ ही उसकी फोटो हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर भी अपलोड भी करनी है.

वहीं प्रदेश के धार जिले में हर शिक्षक को 300 रुपये खर्च करने हैं और कम से कम 10 झंडे बांटने हैं.

इन सबके साथ-साथ विभाग का आदेश ये भी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ना हो. ये आदेश पंचायत, आंगनबाड़ी सबको मिला है.

मोहम्मद आमिर