Mathura: नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, सील हुई फैक्ट्री
मथुरा (Mathura) में खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) द्वारा सहायक आयुक्त डॉ. गौरीशंकर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे फरह थाना क्षेत्र में स्थित भाई गांव में चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया। उस समय कारखाना मकान के कमरे में चलाया जा रहा था। नाम, पता सही तरीके से बताने से संबंधित ने इनकार कर दिया। बार बार पूछने पर उसने अपना नाम योगेश कुमार बताया हैं. इनके द्वारा महालक्ष्मी भोग फर्म के लेवल का उपयोग करते हुये नकली घी की पैकिंग करने का काम किया जा रहा था.
आपको बात दे कि, निरीक्षण के दौरान संबंधित कारोबारी कोई खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पायें हैं. वहीं फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा उपलब्ध सामग्री जिसमें कई कुंटल मिलावटी घी वनस्पति, अन्य पैकिंग मैटेरियल, मशीनों आदि को सील कर उसी की अभिरक्षामें छोड़ दिए गये हैं. तथा जांच के लिये मिलावटी घी वनस्पति तथा एसेंस के सैंपल को संग्रहित कर प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कार्यवाही के दौरान टीम में एसएस तिवारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुकेश कुमार, गजराज सिंह, देवराज सिंह तथा ताराचंद धारिया खाद्य सहायक मौजूद रहे।
वकील खान
Sandhya Halchal News