Lucknow: नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस ने मजदूर को कुचला, आक्रोशित मजदूर साथियो ने किया पथराव

Lucknow: नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस ने मजदूर को कुचला, आक्रोशित मजदूर साथियो ने किया पथराव

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे (Lucknow-Delhi National Highway) पर देर शाम को बरेली (Bareilly) की ओर से आ रही शाहजहांपुर डिपो (Shahjahanpur Depot) की बस ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों साथियो ने गुस्से में आकर बस रोककर उस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. और हाइवे पर लम्बी जाम लग गयी.

हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही चौक कोतवालीचौक के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार (In-charge Inspector Shailendra Kumar) पुलिस फोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कालेज (Government Medical College) लेजाया गया जहां डाक्टर (Doctor) ने मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे की, बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव के रहने वाले संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) शाहजहांपुर में ठेकेदार के पास सड़क निर्माण कराने का कार्य कर रहे थे. गुरुवार देर शाम वह लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा पुल के पास साइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी बस ने उन्हें टक्कर मर दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज लेजाया गया तो वहा डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मद अनवार खान