Kanpur: बाबूपुरवा इलाके में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
पिछले कुछ दिनों से यूपी (UP) की अलग-अलग जगहों से आग लगने के मामले सामने आ रहे है। इस बीच कानपूर (Kanpur) के बाबूपुरवा (Babupurwa) थाना के चालीस दुकान क्षेत्र में स्थित दो दुकानों में भीषण आग (Fire) लग गई है। आस-पास के लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की और साथ ही आग लगने की जानकारी पुलिस (Police) और दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने हालात को काबू में किया और आग पर नियंत्रण पाया।
आपको बता दें कि बाबूपुरवा (Babupurwa) के थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना तड़के सुबह दो कपड़ो की दुकानों में हुए शार्ट सर्किट की वजह से हुई है. हादसे में किसी के हताहत होने ख़बर नहीं हैं, और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है. साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि अन्य स्थानीय दुकानों में आग बुझाने के लिए कौन-कौन से इंतेज़ाम किये गए है.
आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग शहरो से आग लगने की घटना मिलने के बाद से प्रशासन मुस्तैद है साथ ही बड़े होटलो, दुकानो और अस्पतालो जैसी अन्य जगहों पर आग से निपटने के लिए किये गए इंतज़ाम की जांच ज़ोरो पर है. ऐसे में जिन दुकानों में मानक के अनुसार इंतजाम नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद शारिक़ सिद्दिकी
Sandhya Halchal News