Mumbai: मुंबई के मशहूर ललित होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, शख़्स ने की 5 करोड़ की मांग
मुंबई (Mumbai) के मशहूर ललित होटल (Lalit Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
साथ ही धमकी में 5 करोड़ की फिरौती मांगते हुए कहा गया कि, होटल में 4 जगह पर बम रखे गए हैं.
जिसके बाद पूरे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन तलाशी के दौरान कोई बम नही मिला हैं.
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख़्स ने होटल में कॉल कर बताया कि, होटेल में 4 जगहों पर बम लगाए गए है, बम ना फूटे इसके लिए शख़्स ने होटल प्रशासन से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक शहर के एक मशहूर होटल में बम होने की धमकी का कॉल आया था. एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल को फोन कर बताया कि, होटल में चार जगहों पर बम रखे हैं, और उन्हें डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की. सहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी (IPC) की धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News