Manohar Lal Khattar: हरियाणा में अपराधियों पर गरजा बुलडोजर, गैंगस्टर की संपत्तियों को किया ध्वस्त
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब हरियाणा (Haryana) ने भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाना शुरू कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपराधिक किस्म के लोगों की काली कमाई और अवैध संपत्तियों (Illegal Properties) पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. गुरुग्राम (Gurugram) में एक ऐसे ही गैंगस्टर की संपत्तियों पर आज बुलडोजर चलाया गया हैं, बताया जाता है. सूबे सिंह गुर्जर (Sube Singh Gurjar) जो एक गैंगस्टर है, वह बाढ़ गुर्जर गांव का निवासी है. इस पर 42 आपराधिक मुकदमे मेवात, रेवाड़ी, पलवल और दिल्ली (Delhi) में विचाराधीन हैं. जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूटपाट, किडनैपिंग, आर्म एक्ट जैसे मामले शामिल हैं
आपको बता दे कि, फिलहाल सूबे सिंह गुर्जर भोंडसी की जेल में बंद है और सरकार ऐसे अपराधियों की संपत्ति जो उन्होंने जनता से अवैध वसूली कर बनाई गयी है, उस पर बुलडोजर चला दिया है.
गैंगस्टर की बिल्डिंग पर भारी पुलिस बल (Police Force) के तहत बुलडोजर चलाया गया और देखते ही देखते उसकी आलीशान कोठियों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने अब आपराधिक व्यक्तियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऐसे ही अपराधियों की संपत्तियों को नस्टो-नाबूद किया जाएगा.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News