Fatehpur: 20000 रूपए, डेढ़ लाख के जेवरात लेकर दुल्हन शादी कर हुयी रफू चक्कर, दूल्हा करता रहा इंतज़ार

Fatehpur: 20000 रूपए, डेढ़ लाख के जेवरात लेकर दुल्हन शादी कर हुयी रफू चक्कर, दूल्हा करता रहा इंतज़ार

फतेहपुर (Fatehpur) में शादी करने के बाद दुल्हन 60 हजार रुपए नगद, 20000 रूपए के कपड़े तथा लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात लेकर सहेलियों से मिलने के बहाने रफूचक्कर हो गयी. दूल्हा अपने परिवार के सदस्यों के साथ हरियाणा (Haryana) प्रांत के करनाल (Karnal) से आया हुआ था. मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की गई तो पुलिस ने फौरन एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी हैं।

सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी (CO Parshuram Tripathi) ने बतया की, हरियाणा प्रांत के जनपद करनाल थाना सीटी मोहल्ला जुंडला गेट निवासी प्रमोद उम्र 27 वर्ष पुत्र जयप्रकाश अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक लड़की से शादी करने के लिए आया था. दूल्हा प्रमोद के परिवार के सदस्यों के अनुसार शादी नगर के गांधी चौराहे के समीप स्थित एक स्वीट हाउस में हुई दुल्हन बनी लड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बताई जाती है. शादी के बाद दुल्हन ने अपनी सहेलियों से मिलने का बहाना बनाया और 60000 रुपए नगद, 20000 रूपए के कपड़े तथा डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर निकल गई काफी देर तक दुल्हन वापस नहीं आई तो दूल्हे के परिवार के सदस्य परेशान हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शादी की बात चलाने वाली एक महिला तथा दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


जतिन द्विवेदी