Lucknow: हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों को किया खंडित: आरोपी हुआ गिरफ्तार

लखनऊ (Lucknow) के गोमती (Gomti) किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। पुलिस के मुताबिक, नशे के आदी तौफीक अहमद (Taufeek Ahmad) ने मंदिर की मूर्तियों को ईट मारकर तोड़ा और ध्वज भी फाड़ दिया है. मौके पर पुलिस मौजूद है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह बुधवार रात लेटे हनुमान मंदिर में घुसा था. वह इतना नशे में था कि बात भी नहीं कर पा रहा था. गुरुवार को जब उसकी हालत सामान्य हुई, तब उसने अपना नाम बताया।
आपको बता दे कि, आरोपी युवक बुधवार रात लेटे हुए हनुमानजी मंदिर पहुंचा। मंदिर के पुजारी अमर मिश्रा (Amar Mishra) के मुताबिक, युवक का कहना था कि, "वह दर्शन करने के लिए मंदिर आया है". इसके बाद पुजारी अपने कमरे में चले गए. इसी दौरान आरोपी युवक ने मूर्ति को ईट मार कर खंडित कर दिया और ध्वज फाड़ दिया।
इस दौरान युवक को लोकल लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. बाद में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक को लेकर थाने चली गई. एडीसीपी का कहना है कि, "इस मामले में जांच की जा रही है".
कौन सी मूर्तियां हुईं खंडित
मंदिर के पुजारी के मुताबिक, दो मूर्तियों को खंडित किया गया है, इसमें एक शनि देव की और दूसरी हनुमान जी की मूर्ति बताई जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद से मंदिर में हिंदूवादी संगठन के लोग लगातार आ रहे हैं. स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मोहम्मद अनवार खान