वाइन नहीं है शराब: शिवसेना नेता संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन की बिक्री की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी.
संजय राउत ने आगे कहा कि, वाइन शराब नहीं है. अगर वाइन की बिक्री बढ़ती है तो किसानों को इसका फायदा होगा.
हमने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ऐसा किया है. फैसले की आलोचना करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, भाजपा केवल विरोध करती है लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं करती है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही कहा है. भाजपा ने पब्लिक सेक्टर को बेच दिया है.
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार महाराष्ट्र को 'मद्य-राष्ट्र' में बदलना चाहती है.
आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार ने बीते गुरुवार को राज्य भर के सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स में 5,000 रुपये के फ्लैट वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर वाइन बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं.
निर्णय का उद्देश्य भारतीय वाइनरी के लिए अधिक सुलभ विपणन चैनल सुनिश्चित करना है.
मतलब अब महाराष्ट्र के हर सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर पर खुलेआम वाइन बिकेगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News