Sitapur: भांजा बना कंस, प्रॉपर्टी के लिये मामा को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में देर रात एक भांजे ने अपने मामा की बांके से प्रहार कर गर्दन काट के निर्मम हत्या कर दी, हत्या के पीछे का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया. सुबह जब लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस सहित सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी भांजे को गिरफ्तार करने के लिये टीमें गठित कर दी गई है. पत्नी की मौत के बाद मृतक अपने भांजे और उसकी बहू सहित परिवार के अन्य रिश्तेदारों को अपने साथ रखता था. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात महमूदाबाद कोतवाली इलाके के बन्नी वार्ड की है।
आपको बताते कि, श्याम बिहारी अपने मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था। देर रात उसके साथ रह रहे भांजे अमरेंद्र ने मामा श्याम बिहारी की बांके से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। अमरेंद्र हत्या करने के बाद मौके से भाग निकला। घटना को लेकर एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि, मृतक श्याम बिहारी की पत्नी का निधन हो चुका है. श्याम बिहारी के कोई संतान नहीं थी, श्याम बिहारी अपने भांजे अमरेंद्र और उसकी बहू सहित परिवार के अन्य रिश्तेदार को अपने घर में रखे हुये था. उसके भांजे के द्वारा हत्या की गई है, मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि, मृतक श्याम बिहारी के द्वारा जो अमरेंद्र के पक्ष में वसीयत की गई थी उसे श्याम बिहारी के द्वारा कुछ दिन पूर्व निरस्त करा दिया गया था, इसी बात को लेकर अमरेंद्र के द्वारा यह खूनी खेल खेला गया।
समी अहमद