Farmers Mahapanchayat: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत, सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट जारी

Farmers Mahapanchayat: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत, सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट जारी

आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर दिल्ली (Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर किसान महापंचायत (Mahapanchayat) है. जिसमें लोग बड़ी तादाद में हिस्सा लेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक ने 22 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का ऐलान किया है. जिसमे शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों (States) के किसान दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं.

जानकारी के मुताबिक यह एक दिन का कार्यक्रम होगा, जो पूर्ण तौर पर शांति अनुशासन के साथ आयोजित किया जाएगा. जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान से पहले सिंघू बॉर्डर (singhu border) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही राजधानी में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

जंतर मंतर पर यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस पंचायत के समापन के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि सरकार किसी भी तरह का व्यवधान डालने का प्रयास करेगी तो उसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी. दरअसल किसान पंचायत की तरफ से कई मांगे की जा रही है.

इस ख़बर का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ः    

https://youtu.be/BintrcNUoFE

 जिनमें एक प्रमुख मांग ये है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ मिले, वहीं जेलों में बंद किसानों की रिहाईनरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra tine) की गिरफ्तारी की जाए.

इसी के साथ मांग की गई है कि, स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP की गारंटी का कानून बनाया जाए और देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए. बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए. 

किसानों की प्रमुख मांग ये भी है कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किया जाए. वहीं किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लेने के साथ अग्निपथ योजना का मुद्दा भी काफी अहम है.

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर किसान महापंचायत शुरू होगी, जिसमें करीब 4-5 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. नतीजतन टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग समेत आस-पास के कई रास्तों पर दिनभर भीसड़ जाम रहने की संभावना है. 

साथ ही लोकल पुलिस (Local Police) भी कई जगह बैरिकेडिंग कर सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सुबह एक्स्ट्रा टाइम (Extra time) लेकर घर से निकलने और जाम से बचने के लिए निजी वाहनों के बजाय, मेट्रो (Metro) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.


मोहम्मद अनवार खान