दूसरी बार हुई प्रियंका गांधी कोरोना से पीड़ित, राहुल गांधी ने किया अलवर का दौरा रद्द

दूसरी बार हुई प्रियंका गांधी कोरोना से पीड़ित, राहुल गांधी ने किया अलवर का दौरा रद्द

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दूसरी बार कोरोना (Corona) संक्रमित हो गई है। इससे पहले जून में भी कोरोना से पीड़ित थी।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, 'एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। घर पर ही आइसोलेशन (Isolation) में हूं और पूरे प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन किया जा रहा है।'

आज राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में कांग्रेस के नेतृत्व संकल्प शिविर में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन तबीयत खराब होने से उन्होंने दौरा रद्द कर दिया।

राजस्थान में अगले साल चुनाव होने से पार्टी इस राज्य में विशेष रूप से ऐक्टिव है।

पार्टी में नया नेतृत्व विकसित करने और कार्यकर्ताओं में जान फुंकने के लिए कांग्रेस सभी राज्यों में शिविरों का आयोजन कर रही है।

हेमलता बिष्ट