Sidhu Moosewala Last Song: मौत के बाद रिलीज होगा उनका आखिरी गाना,सलीम मर्चेंट ने दी जानकारी

Sidhu Moosewala Last Song: मौत के बाद रिलीज होगा उनका आखिरी गाना,सलीम मर्चेंट ने दी जानकारी

मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर, अपने फैंस, परिवार और करीबियों की यादों में वह आज भी जिंदा हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब फैंस (Fans) सिद्धू मूसेवाला को याद न करते हों. 

सोशल मीडिया (Social Midea) पर अक्सर सिद्धू के पुराने वीडियो और तस्वीरें (Photos) वायरल होती नजर आती हैं. सिद्धू मूसेवाला के फैंस उनके पुराने गाने सुनकर अपने दिल को तसल्ली देने की कोशिश करते हैं.

आपको बता दे कि, सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना रिलीज होने की खबरें आ रही हैं. जी हां उनकी मौत के बाद उनका आखिरी गाना जल्द रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी मशहूर सिंगर सलीम मर्चेंट (Singer Salim Merchant) ने दी है. सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो (Video) शेयर किया है. 

इस वीडियो में सलीम मर्चेंट ने बताया है कि, उन्होंने पिछले साल सिद्धू मूसेवाला और अफसाना खान (Afsana Khan) के साथ एक गाना शूट (Song Shoot) किया था, जिसे वह जल्द रिलीज करने वाले हैं. 

सिद्धू मूसेवाला के इस आखिरा गाने का नाम 'जानदी वार' है. वीडियो में सलीम मर्चेंट कहते हैं, 'बहुत लोग अक्सर मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो आपने गाना किया था, वह कब रिलीज होने वाला है? तो अब वह समय आ गया है. यह गाना हमने पिछले साल जुलाई 2021 को चंडीगढ़ (Chandigarh) में रिकॉर्ड किया था. 


मोहम्मद अनवार खान