पुराने ट्वीट को लेकर गिरफ़्तार हुए KRK: दो दिवंगत अभिनेताओं पर किया था विवादित ट्वीट

कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) जिन्हें लोग KRK नाम से भी जानते हैं। मुंबई (Mumbai) की मलाड (Malad) पुलिस ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ़्तार (Arrested) कर लिया। दरअसल ये गिरफ़्तारी KRK के 2020 में किये एक विवादित ट्वीट को लेकर की गयी है। जिसके बाद मंगलवार को उन्हें बोरीवली (Borivali) कोर्ट में पेश किया जाएगा। अपने ट्वीट्स के कारण KRK विवादों में फंस गए हैं। बता दें कि क्रिटिक और अभिनेता KRK के खिलाफ मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनपर ये कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार, KRK ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान (Irfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दोनों के निधन के बाद KRK ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता मैंने उस समय किसी का नाम नहीं लिखा था क्योंकि लोग मुझे गालियां देते लेकिन मुझे पता था इरफ़ान और ऋषि जायेंगे और मुझे ये भी पता है कि अगला कौन होगा'। उनके इस ट्वीट के बाद KRK पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड (Malad) पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। कमेटी के मेंबर राहुल कनल (Rahul Kanal) का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान (Irfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।
आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब KRK मुश्किलों में फंसे हों। वे अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स (Tweets) के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं। KRK हमेशा किसी भी फिल्म और अभिनेताओं पर टिप्पणी करते रहते हैं। और बॉलीवुड (Bollywood) पर निशाना साधते रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक को भला-बुरा कह चुके हैं।
KRK पहली बार कानूनी विवाद में नहीं फंसे हैं। इससे पहले भी उनपर मानहानि (Defemation) का केस किया जा चुका है। जो की बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने उनपर दर्ज किया था। दरअसल KRK ने सलमान खान की फिल्म 'राधे' का निगेटिव (Negative) रिव्यू दिया था, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अभिनेता पर भी निजी तौर से टिप्पणी की थी, जिसके बाद दबंग खान ने उनपर मामला दर्ज कराया था।
महिमा शर्मा