Nagarjuna: बेटे और बहु के तलाक पर नागार्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नागा खुश है, मेरे लिए काफी है
इन दिनों ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में अहम किरदार निभाने वाले साउथ के बड़े स्टार में शुमार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा है। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये दी थी।
आपको बता दें, पांच साल तक डेट करने के बाद 2017 में दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी महज चार साल ही चली थी। हाल ही में एक इंटरव्यू (Interview) में बातचीत के दौरान नागार्जुन (Nagarjuna) ने कहा, "नागा खुश है। मैं बस इतना ही देख रहा हूं और यह मेरे लिए काफी अच्छा है। दुर्भाग्य से यह भी उसका एक अनुभव है, जो उसके साथ हुआ। अब जो होना था हो चुका है। वह चीज गुजर चुकी है। उम्मीद है कि यह अनुभव धीरे-धीरे जिंदगी से बाहर हो जाएगा।"
साथ ही उन्होंने साउथ फिल्मो (South Movie) के रीमेक (Remake) को लेकर कहा, "उन्हें फिल्मों के रीमेक बनाने बंद करने चाहिए। हर कोई ओटीटी (OTT) पर सभी फिल्में देख रहा है। उन्हें यह बंद करना चाहिए। रीमेक बनते हैं तो तुलना होती हैं। इसलिए, मैं पर्सनली नहीं चाहता कि रीमेक बनने चाहिए।"
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News