Mahakaleshwar Temple: पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल मंदिर परियोजना का करेंगे उद्घाटन, 750 करोड़ की लागत से होगा विकसित

Mahakaleshwar Temple: पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल मंदिर परियोजना का करेंगे उद्घाटन, 750 करोड़ की लागत से होगा विकसित

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर को उज्जैन (Ujjain) में 750 करोड़ रुपये की लागत वाले महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. 

इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों का निरीक्षण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पहले चरण को 316 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘महाकाल मंदिर गलियारा का छटा अविस्मरणीय, अद्भुत और अलौकिक है. बाबा महाकाल जी की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहे. यही प्रार्थना, यही कामना है". आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘‘इस दिव्य और भव्य गलियारे का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 11 अक्टूबर 2022 को करेंगे.'

मोहम्मद अनवार खान