Earthquake: विनाशकारी भूकंप से हिला ताइवान, 24 घंटे के भीतर 6 देश हुए तबाह
ताइवान (Taiwan) के ऊपर से एक मुसीबत हटती नहीं की दूसरी मुसीबत बाहें फैलाये खड़ी रहती है. इस बार ताइवान को प्रकृति की मार झेलनी पड़ी है. ताइवान की धरती 24 घंटो के भीतर तकरीबन 100 बार थर्राई और पूरा ताइवान मानो उथल पुथल हो गया. लोग इतना डर गए की मानो अब दुनिया ही खत्म हो जाएगी. बीते रविवार को ताइवान में भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस हुए है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 7.2 मापी गई है. आपको बता दें कि, ताइवान से 85 किमी पूर्व की ओर लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर ये झटके महसूस किये गए दूसरी ओर ताइवान के तट पर आये भूकंप जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गयी और यह भूकंप इतना ज़ोरदार था कि, जापान ने सुनामी की चेतवानी तक दे दी.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) के अनुसार, 'जापान को सुनामी की चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ताइवान में अलग-अलग हिस्सों में 100 बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. कहीं, जमीन के दो टुकड़े होते दिखे तो कहीं पुल गिरे.
साथ ही आपको बताते चलें कि, इससे पहले शनिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी थी और भूकंप के चलते कई घर गिरे तो कही ज़मीन फटती दिखी और इससे रेल सेवा भी बाधित हुई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ताइवान (Taiwan) सहित मैक्सिको (Mexico), चीन (China), इंडोनेशिया (Indonesia), जापान (Japan), हांगकांग (Hong Kong) में भूकंप ने भरपूर तबाही मचाई है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News