Krishna Janmashtami: कैदियों के द्वारा जेल में बन रही है ठाकुर जी की पोशाके, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

Krishna Janmashtami: कैदियों के द्वारा जेल में बन रही है ठाकुर जी की पोशाके, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट

Mathura: ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, मथुरा कृष्ण की जन्मस्थली कहीं जाती है.

यहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था जिसको लेकर मथुरा-वृंदावन में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पोशाकें भी बनाई जाती हैं और यह पोशाकें मथुरा से आसपास के जनपदों तथा अन्य प्रदेशों में बेची जाती है.

यहां पोशाकों का बड़े स्तर पर कार्य किया जाता है, यहां की पोशाके बाहर विदेशों तक में मशहूर मानी जाती है. 

इस समय जिला कारागार में भी निरुद्ध कैदियों के द्वारा ठाकुर जी की पोशाकों का निर्माण किया जा रहा है.

इस संबंध में जिला कारागार के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मथुरा श्री कृष्ण की जन्म स्थली है, भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में ही हुआ था. 

जिस के दृष्टिगत कारागार में बंदियों के द्वारा ठाकुर जी की पोशाकों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, वर्तमान में सरकार की एक योजना भी चल रही है जिसका नाम है वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) जिसके अंतर्गत मथुरा जिला कारागार को ठाकुर जी की पोशाकों के लिए चुना गया था उसी के दृष्टिगत कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) और जेल डीजी आनंद कुमार (Anand Kumar) की तरफ से निर्देश दिया गया था कि, पोशाकों का निर्माण कराया जाए. 

जिसके लिए जेल अधीक्षक ने गाजियाबाद की एक संस्था हरि प्रेम सोसाइटी (Hari Prem Society) से संपर्क किया और संस्था के द्वारा जिला कारागार को 5 हज़ार पोशाकों को बनाने के लिए प्रशिक्षण के साथ रॉ मैटेरियल उपलब्ध कराया गया, जिसमें 3 हज़ार पोशाकों को तैयार भी किया जा चुका है.

भविष्य में 10 हज़ार पोशाकों को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल देने की बात कही गई है. इस काम को करने के लिए जेल में निरुद्ध कैदियों को 7 से 8 रुपये तक प्रति पोशाक की कीमत भी दी जाती है. 

जेल अधीक्षक ने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया हैं कि, उनके द्वारा जेल के सभी बिंदुओं पर चाक चौबन्ध व्यवस्थाएं की गई हैं. जेल में नए मेन दिवारो का निर्माण करा दिया गया है और जेल के बाहर एक पीएसी की बटालियन हमेशा मुस्तैद रहती है.

वकील खान