Congress: बेरोजगारी, महंगाई और जीएसटी के खिलाफ रामलीला मैदान में होगी रैली: 3500 किमी की होगी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा''
कांग्रेस (Congress) रविवार को दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (GST) में वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए एक रैली करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य नेता ‘‘महंगाई पर हल्ला बोल'' रैली को संबोधित करेंगे. इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
यह रैली सात सितंबर (September) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक 3,500 किलोमीटर की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' से पहले हो रही है, जहां राहुल गांधी देश भर में यात्रा कर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देंगे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देंगे.‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे.
इस ख़बर से जुड़ा पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) इलाज के लिए देश से बाहर गई हैं, और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ गई हैं, इस कारण दोनों कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगी. राहुल गांधी भी इस समय अपनी मां सोनिया गांधी के साथ विदेश में हैं, लेकिन वह शनिवार तक लौट आएंगे और दोनों विशाल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और कहती रही है कि ये आम लोगों के मुद्दे हैं, और इस पर सभी मंचों पर चर्चा होनी चाहिए.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News