Lucknow Earthquake: भूकंप के झटको से सहमा लखनऊ, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि, लखनऊ के उत्तर-पूर्वोत्तर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप मापा गया है.
भूकंप शनिवार की सुबह 1.12 बजे आया, भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी.
अभी तक जानमाल के किसी तरह के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर आ गये थे, वहीं जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए.
आपको बता दें इससे पहले बीते शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ इलाके में भूकंप के हल्के-हल्के झटके महसूस किए गए थे.
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई, ये भूकंप दोपहर 12:55 बजे आया था.
वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले में भी शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News