गाय ने गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री को बनाया निशाना: तिरंगा यात्रा के दौरान हुए घायल
गुजरात (Gujrat) के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) शनिवार को गंभीर रूप से घायल हो गए.
तिरंगा यात्रा के दौरान उन्हें एक गाय ने टक्कर मार दी, इस घटना में उनके पांव में गंभीर चोट आई है.
घटना के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय वह तिंरगा यात्रा की अगवाई कर रहे थे.
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे में नितिन पटेल हाथ में तिरंगा झंडा लिए रैली में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं.
इसी दौरान एक गाय दौड़ती हुए उनके तरफ आती है और उन्हें टक्कर मार देती है. टक्कर लगते ही नितिन पटेल रोड पर गिर जाते हैं.
कांग्रेस के नेता सरल पटेल ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने उस वीडियो को भी साझा किया जिसमे नितिन पटेल को गाय टक्कर मारती नज़र रही है.
टक्कर लगते ही नितिन पटेल नीचे गिरते दिख रहे हैं. इस ट्वीट मे लिखा है कि, एक गाय ने तिरंगा यात्रा के दौरान राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर हमला किया है.
आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने जहां एक ओर ट्वीट कर नितिन पटले के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.
तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो को लेकर राज्य की सरकार से कुछ सवाल भी किए हैं. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा कि, आखिर ऐसी घटनाओं को लिए कौन जिम्मेदार है.
कोई बताएगा कि नितिन पटेल के साथ जो सुरक्षा कर्मी हैं वो निजी हैं या उन्हें राज्य सरकार की तरफ से पटेल की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News