Fatehpur: सांतों धरमपुर गांव में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत और दो की हालत गंभीर

Fatehpur: सांतों धरमपुर गांव में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत और दो की हालत गंभीर

जनपद फतेहपुर (Fatehpur) से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ग्रामीणों को रौंदते हुए निकल गयी। आपको बता दें, ये घटना फतहपुर जिले के असोथर थाना (Asother Thana) क्षेत्र के सांतों धरमपुर गांव (Santos Dharampur Village) की है। जहां मेले के बाद नाच प्रोग्राम से सभी ग्रामीण अपने-अपने घर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ग्रामीणों को रौंद डाला। वहीं ट्रक चालक ट्रक सहित घटना स्थल से भाग गया।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को आनन- फानन में पास के जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती करवाया। जहां दो ग्रामीणों की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने घायलों को कानपूर (Kanpur) रेफर किया। आपको बता दें, ट्रक सहित भाग रहे ट्रक चालक को असोथर पुलिस (Asother Police) ने पकड़ लिया है। थाना असोथर (Thana Asother) क्षेत्रान्तर्गत हुई सड़क दुर्घटना और कृत कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी थरियाव दिनेश चंद्र मिश्रा (Thiriyav Dinesh Chandra Mishra) द्वारा ये जानकारी दी गई।

जतिन द्विवेदी