Entertainment: किंग खान ने एक साथ बोले अपनी फिल्मों के सारे रोमांटिक डायलॉग्स, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जिन्हे बॉलीवुड का किंग भी कहा जाता है. हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान हमेशा से अपनी खास एक्टिंग के लिए जाने पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कई शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. शाहरुख खान की फिल्में केवल उनकी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि डायलॉग्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. शाहरुख खान की ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं.
वहीं इस बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के डायलॉग्स की एक खास और अलग झलक पेश की है. उन्होंने एक साथ अपनी कई फिल्मों के डायलॉग्स बोल कर लोगों के दिलों को जीत लिया है.
आपको बात दें कि, फिल्मफेयर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो इस साल के फिल्मफेयर का है, जिसमें किंग खान अपनी कई फिल्मों के डायलॉग्स एक धुन में बोलते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शाहरुख खान फिल्मफेयर की स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में रणवीर सिंह किंग खान से कहते हैं कभी-कभी मैं सोचता हूं कि, आपके सारे आइकॉनिक डायलॉग्स एक साथ बोले जाएं तो क्या होगा, ज़लज़ला हो जाएगा.' इसके बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म से डायलॉग्स बोलने शुरू कर देते हैं. वह अपने डायलॉग्स की शुरुआत डीडीएलजे से करते हैं और फिर कल हो न हो पर खत्म करते हैं. किंग खान वीर-जारा, जब तक है जान और डर सहित कई फिल्मों के डायलॉग्स बोलते हैं. अवॉर्ड शो में मौजूद रेखा उनके इस टैलेंट को देख हैरान हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News