IND Vs AUS: 3 टी-20 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को मात, 0-1 से पिछड़ी भारत
टी-20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) मैच के सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया (India) ने हार के साथ की। आपको बता दें, मंगलवार को मोहाली (Mohali) में हुए 3 टी-20 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 4 विकेट से मात दी। पहले बैटिंग का मौका पाकर टीम इंडिया ने 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर, 4 बॉल शेष रहते हुए 211 रन बनाये और मैच अपने नाम कर लिया। जिसके साथ भारत 0-1 से पिछड़ गई।
बात करे टीम इंडिया की बॉलिंग की तो स्ट्राइक बॉलर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बिना कोई विकट लिए 4 ओवर में 52 रन दिए। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 3.2 ओवर में 42 रन लुटाए। टीम में लम्बे वक्त के बाद वापसी कर रहे हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए। सिर्फ अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 4 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट लिए।
वहीं बात करे टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तो कप्तान रोहित शर्मा (11) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (2) इस मैच में फ्लॉप रहे। वहीं टीम के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 35 बॉल में 55 रनों की पारी खेल कमाल कर दिया। उनका साथ देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 25 बॉल में 46 रनों की पारी खेली। आखिर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने असली कमाल करते हुए 30 बॉल में 71 रन बनाए। जिसमे हार्दिक ने 7 चौके, 5 छक्के जड़े। आखिर पांच ओवर में हार्दिक पंड्या ने दमदार पारी खेलते हुए 70 रन बना दिए।
अब बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम की तो पहली बार ओपनिंग करने आए कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का साथ कप्तान एरोन फिंचल (Aaron Finch) (22) ने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत के 3 ओवर में 38 रन बना दिए। आपको बता दें, 23 साल के कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 30 बॉल में 61 रनों की पारी खेली, जिसमे 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। कैमरून ग्रीन जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109 था और देखते ही देखते टीम 145 पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद टिम डेविड (Tim David), मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की जबरदस्त पार्टनरशिप ने 30 बॉल में 62 रन बनाए।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News