Maharashtra: खुदकुशी कर किसान ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, फसल का सही भाव ना मिलने से था परेशान
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ किसान दशरथ लक्ष्मण केदारी ने फसल का सही भाव ना मिलने और कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण लगभग 20 टन प्याज बिक ना पाने और सड़ जाने के कारण से हुआ भारी आर्थिक नुकसान था. दशरथ लक्ष्मण केदारी के गोदाम में भरा हुआ 20 टन प्याज सड़ रहा है. उनकी पत्नी के भाई ने बताया कि, तकरीबन 20 टन प्याज का सही बाजार भाव नहीं मिल रहा था इसलिए यह रखी हुई थी. एक एकड़ प्याज की खेती में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च होता है, लेकिन लोकल बाजार में प्याज 13 से 14 रुपये किलो मिल रहा है. जो एक एकड़ की फसल पर लगभग एक लाख 30 हजार रूपये हैं. जिससे लागत भी नहीं निकल पा रही है.
आपको बता दें कि, किसानों के अनुसार प्याज का निर्यात बंद होने के कारण यह हालत है. इसके लिये एक हफ्ते पहले ही प्याज के निर्यात पर रोक हटाने की मांग को लेकर मोर्चा निकाला गया था, जिसमें दशरथ लक्ष्मण केदारी भी शामिल हुये थे. उसके 3 दिन बाद ही उन्होंने खुदकुशी कर ली. पुणे ज़िले में किसान दशरथ लक्ष्मण केदारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देकर 17 सितंबर को खुदकुशी कर ली थी. दशरथ लक्ष्मण केदारी जुन्नर तहसील के वडगाव आनंद गांव का रहने वाला था.
दशरथ लक्ष्मण ने मरने से पहले चिट्ठी में लिखा कि, हमारे पास पैसा नहीं हैं. साहूकार इंतजार करने को तैयार नहीं हैं. क्या करें? हम प्याज को बाजार तक ले जाने का जोखिम भी नहीं उठा सकते. आप बस अपने बारे में सोच रहे हैं मोदी साहब. आपको उत्पाद के लिए गारंटीकृत मूल्य प्रदान करना होगा. आप कृषि पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं. किसानों को क्या करना चाहिए?", फाइनेंस वाले धमकाते हैं, और सहकारी समिति के अधिकारी गाली-गलौज करते हैं. न्याय के लिए हम किसके पास जाएं? आज मैं आपकी निष्क्रियता के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हूं. कृपया हमें फसलों की कीमत दें, जो हमारा अधिकार है. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभेच्छा मोदी साहब.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News