Jharkhand: डायन’ बताकर एक ही परिवार के 4 लोगों को लोहे की गर्म सरिए से दागा, फिर दी रूह कंपाने वाली सज़ा
झारखंड (Jharkhand) में दुमका के अस्वारी गांव में ‘जादू-टोने' करने का आरोप लगाकर तीन महिलाओं सहित एक ही परिवार के चार लोगों को गर्म लोहे की छड़ों (Hot Iron Rods) से प्रताड़ित करने के बाद उन्हें मल-मूत्र पीने के लिए विवश किया गया. पुलिस (Police) ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पीड़ितों को बचाया.
पुलिस के अनुसार, दुमका जिला (Dumka District) के सरैयाहाट थाना (Saraiyahat Police Station) क्षेत्र स्थित एक गांव में ‘डायन' बताकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक पुरुष को भयानक रूप से प्रताड़ित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि, गर्म लोहे की सरिए से उनके शरीर को दागा गया और जबरन मल-मूत्र भी पिलाया गया. सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रताड़ना का यह भयानक दौर शनिवार की रात आठ बजे से रविवार तक चला.
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि, अस्वारी गांव (Aswari Village) के ही कुछ लोगों के द्वारा ‘जादू-टोना' करने के शक में तीन ग्रामीण महिलाओं और 40-वर्षीय पुरुष की जमकर पिटाई की और जिसके बाद उन्हें जबरदस्ती मल-मूत्र पिलाया.
उन्होंने बताया कि, घटना के बाद पीड़ित परिवार हद से ज्यादा डरा हुआ था कि, किसी ने पुलिस से मदद मांगने की हिम्मत तक नहीं की. रविवार को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस बल (Police Force) ने गांव जाकर चारों पीड़ितों को छुड़ाकर इलाज के लिए सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center in Saraiyahat) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर (Docter) ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर (Deoghar) के एक अस्पताल रैफर कर दिया. थाना प्रभारी के अनुसार मामले मे ऍफ़आईआर दर्ज कर ली गयी है जिसके बाद पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News