Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए 2 भीषण सड़क हादसे, 52 घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Express Way) पर बीती मंगलवार की रात को 2 दिल दहलाने वाले सड़क हादसे हुए। जिसमे एक दुर्घटना में करीब 49 सवारियो के घायल होने की सुचना मिली है और दूसरे हादसे में 3 लोगो के घायल होने की सुचना मिली है आपको बता दें कि पहली सड़क दुर्घटना रात के समय तकरीबन 1 बजे हुई. जिसमे एक स्लीपर बस (Sleeper Bus) करीब 50 सवारियों को लेकर सुलतानपुर (Sultanpur) से दिल्ली (Delhi) की ओर जा रही थी तभी अचानक स्लीपर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे कंटेनर से जा टकराई। बस के टकराते ही बस के अंदर बैठी 49 सवारी घायल हो गयी साथ ही 35 वर्षीय प्रीतम सिंह (Pritam Singh) जो की उत्तम नगर दिल्ली का रहने वाला है उसको गंभीर चोटे आने के कारण उसे आनन फानन में सैफई पीजीआई (Safai PGI) में भर्ती कराया गया.
अगर बात करें दूसरी घटना की तो दूसरी घटना रात 2 बजे के करीब हुई, आपको बता दें कि एक मारुती ईको कार (Maruti Eco Car) बस्ती (Basti) से राजस्थान (Rajasthan) की तरफ जा रही थी तभी ड्राइवर (Driver) को नींद आने के कारण कार डिवाइडर (Divider) से जा टकराई और कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार 40 वर्षीय मुनेश कुमार (Munesh Kumar), 52 वर्षीय किशन सिंह (Kishan Singh) , 50 वर्षीय महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) निवासी राजस्थान (Rajasthan) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सैफई पीजीआई (Saifai PGI) भर्ती कराया गया है।
स्थानीय पुलिस (Police) को हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया आपको बता दें कि हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की सहायता से हटाकर रास्ते पर आवागमन शुरू किया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त स्लीपर बस को चौपला टोल प्लाजा के पास पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया, वही मारुति ईको कार को क्रेन से उठाकर एक्सप्रेस वे पर बनी कुदरैल चौकी में पहुंचाया गया।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News