कोरोना से केरल में सबसे ज्यादा मौते: तीन लाख से ज्यादा नए केस
डब्लूएचओ की रीजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल के अनुसार भारत के कुछ शहरों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
लेकिन फिर भी संक्रमण के फैलने का खतरा अभी टला नहीं है।
बता दे कि देश में शुक्रवार को 2,35,532 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले है। और इस दौरान 3.35 लाख लोग ठीक हुए जबकि 871 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
वहीं इससे एक दिन पहले गुरुवार को 2,51,209 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे जिनमे 627 लोगों की मौत हुई थी।
राहत की बात ये है कि पिछले दिन के मुकाबले नए केस में 6% की कमी देखी गई है।
साथ ही इस बीच शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.39 फीसदी हो गया। इससे एक दिन पहले गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 15.88 फीसदी था।
साथ ही पिछले 8 दिनों से नए केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बता दे कि तीसरी लहर के दौरान 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे।
वही दूसरी ओर देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20.04 लाख है।
जानकारी के लिए बता दे कि महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.08 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इसी बीच ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से केरल में परेशानी बढ़ गयी है। जनवरी में सभी राज्यों में से केरल में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।
केरल में 1 जनवरी से 26 जनवरी के बीच राज्य में 5,25,245 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जिनमें से 790 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News