Gonda: दबंगो ने किया था जानलेवा हमला, लेखपालों ने सांकेतिक हड़ताल कर किया प्रदर्शन
लेखपाल के ऊपर हुये जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगो को लेकर ज़िले के लेखपालों ने सांकेतिक हड़ताल कर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया तथा हाथ मे काली पट्टी बांधकर गिरफ़्तारी की मांग करते रहे। मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लेखपाल संघ के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी (Dharmendra Kumar Singh) की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने करनैलगंज (Karnelganj) तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया। जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि बीते 25 अगस्त को एसडीएम (SDM) के निर्देश पर शासन स्तर से प्राप्त शिकायत के सम्बंध में तहसील तरबगंज (Tarabganj) में तैनात लेखपाल व संघ के जिला ऑडिटर जितेंद्र कुमार पाल (Jitendra Kumar Pal) पुलिस बल के साथ ग्राम अमदही गये थे। जहां पुलिस (Police) की मौजूदगी में जांच करके कार्यवृत्ति लिखते समय दबंगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर उन्हें मारा पीटा और साथ ही सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिया।
आपको बता दें कि पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर थाना उमरी बेगमगंज (Umri Begumganj) की पुलिस (Police) ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली। मगर 3 आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। उनकी अभी तक गिरफ्तारी नही की गई है। जिसकी अविलम्ब गिरफ्तारी कराने, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र में ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से 5 रुपये भुगतान करने सहित पिछले दो वर्षों से लंवित मांगों को पूरा कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को डीएम (DM) से मिलकर मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है। तीन दिवस के अंदर यदि तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाती है, तो लेखपाल संघ आगामी 9 सितंबर से कलम बन्द हड़ताल करने के लिये विवश होगा।
उन्होंने बताया कि इस बीच जिले की चारो तहसील के लेखपाल हाथ मे काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुये कार्य सरकार करते रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह (Divy Prakash Singh), तहसील अध्यक्ष बसंतलाल (Basantlal), मंत्री विनय कुमार यादव (Vinay Kumar Yadav), लेखपाल रमेश कुमार वर्मा (Ramesh Kumar Verma), राजेश कुमार यादव (Rajesh Kumar Yadav), ज्ञानचन्द्र पांडेय (Gyanchandra Pandey), बलराम (Balram), कुमारी प्रियंका (Kumari Priyanka), स्वेता (Sweta), पवन कुमार (Pawan Kumar), नीरज कुमार (Neeraj Kumar), बलजीत सिंह (Baljeet Singh), ज्ञान प्रकाश मिश्रा (Gyan Prakash Mishra), जय प्रकाश (Gyan Prakash), मान बहादुर वर्मा (Maan Bahadur Verma), तिलकराम (Tilakram), राघवेंद्र प्रताप (Raghvendra Pratap), नौसाद अली (Nausad Ali), राहुल दूबे (Rahul Dubey), रिजवान (Rizwan), आदि लेखपाल मौजूद रहे।
कैलाशनाथ वर्मा
Sandhya Halchal News